Ghazipur News : तमंचा-कारतूस संग दो शातिर को पुलिस ने दबोचा

 


गाजीपुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जमानिया पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मु0अ0सं0 466/2025 धारा 303(2) बीएनएस में वांछित दो अभियुक्तों को अवैध असलहा व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

 उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह मय हमराह चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर डिग्री उर्फ इलायचीपुर से वांछित अभियुक्त भुपेन्द्र बिन्द (25) पुत्र रामप्यारे बिन्द निवासी डेढ़गावा थाना धीना जनपद चंदौली तथा रिषभ पाल (19) पुत्र श्री रामनरेश पाल निवासी देवपुरा थाना काल्पी जनपद जालौन को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बरामद असलहा व सामान को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह, थाना जमानिया मय फोर्स शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये