Ghazipur News : नव वर्ष पर पुलिस का सख्त संदेश: एसपी ने किया पैदल गश्त व रूट मार्च


गाजीपुर : नववर्ष एवं आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत विश्वेश्वरगंज, सकलेनाबाद, लंका तिराहा, चुंगी से सैनिक चौराहा तक पुलिस बल के साथ सघन पैदल गश्त व रूट मार्च किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने गश्त के दौरान विभिन्न ढाबों, लंका मैदान, पर्यटक स्थलों, मंदिरों एवं पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बनाए रखने और प्रभावी चेकिंग के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रूट मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया, वहीं असामाजिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर राकेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सेंगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये