Ghazipur News : डायल 112 पीआरवी क्षतिग्रस्त मामले में एसपी की सख्त कार्रवाई: दो आरक्षी लाईन हाजिर

गाजीपुर : एसपी डॉ. ईरज राजा ने डायल 112 पीआरवी वाहन के क्षतिग्रस्त होने के मामले में कड़ा कदम उठाया है। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

लाइन हाजिर होने के बाद पुलिस लाइन में आमद

लाइन हाजिर किए जाने के बाद दोनों आरक्षियों ने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त पीआरवी 112 से गायब एमडीटी (मोबाइल डेटा टर्मिनल) समेत अन्य उपकरण भी जमा करा दिए हैं।

दस दिन बाद भी नहीं हो सकी पीआरवी की मरम्मत

घटना को दस दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई नई स्कॉर्पियो पीआरवी 112 की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है। क्षतिग्रस्त वाहन आज भी रेवतीपुर थाना परिसर के एक कोने में खड़ा है, जो विभागीय लापरवाही को उजागर करता है।

रेवतीपुर थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा

यह घटना जमानियां सर्किल अंतर्गत रेवतीपुर थाना क्षेत्र की है। बीते 18 दिसंबर की देर शाम डायल 112 के बेड़े में शामिल नई स्कॉर्पियो (वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 7885) पर तैनात चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु ड्यूटी से लौट रहे थे

नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन से भिड़ंत

तारीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124-सी पर रेवतीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पीआरवी 112 का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद मामला छिपाने का आरोप

आरोप है कि दुर्घटना के बाद दोनों आरक्षियों ने मामले को छिपाने का प्रयास किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को चुपचाप थाना परिसर में खड़ा कर दिया और एमडीटी समेत अन्य जरूरी उपकरण लेकर मौके से गायब हो गए।

उच्चाधिकारियों तक पहुंची जानकारी, दर्ज हुआ मुकदमा

जब इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेवतीपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया।

विभागीय जांच जारी, मरम्मत के निर्देश

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि पीआरवी में तैनात दोनों आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच और विस्तृत छानबीन जारी है। साथ ही, क्षतिग्रस्त पीआरवी 112 की मरम्मत शीघ्र कराए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये