
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकैनिया मोड़ के पास बुधवार सुबह गिट्टी लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में गाजीपुर निवासी सह-चालक दिनेश (32) की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर अहरौरा से गिट्टी लेकर बिहार प्रांत के चौसा पावर प्लांट जा रहा था। गहमर कोतवाली क्षेत्र में बकैनिया मोड़ के पास एक अंधे मोड़ पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गिट्टी सड़क किनारे खेत में फैल गई, जिससे चालक और सह-चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने गहमर कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने सह-चालक दिनेश कुमार (32) पुत्र सिद्धनाथ, निवासी बुजुर्गा, गाजीपुर को मृत घोषित कर दिया। घायल चालक ने बताया कि गाड़ी मालिक का नाम मंगल यादव है और दिनेश छुट्टी पर अपने गांव आ रहा था।
गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।