Ghazipur News : यूनिक मेडिकल स्टोर और उनके संचालकों के विरुद्ध लगे गंभीर आरोप, उच्च अधिकारियों से लगाई जांच एवं कार्यवाही की मांग

मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर : मुहम्मदाबाद नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जियाउद्दीन अहमद ने नगर के औषधि विक्रेता के ख़िलाफ़ प्रार्थना पत्र देकर आम जन के हित में न्याय की गुहार लगाई है।

विदित है कि जियाउद्दीन अहमद ने मुहम्मदाबाद तहसील के समीप नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने यूनिक मेडिकल स्टोर और यूनीक मेडिकल एजेंसी दोनों दुकानों एवं उनके संचालकों के विरुद्ध देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और औषधि विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच और विधि सम्मत कार्यवाही के लिए जनहित में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

जियाउद्दीन अहमद ने उक्त दोनों दुकानों के खिलाफ आरोप लगाया है कि दुकान के संचालकों द्वारा मानक विहीन, कम गुणवत्तायुक्त, प्रतिबंधित और नशीली दवाओं को बेचकर और डॉक्टरों के मिली भगत से धड़ल्ले से दवा के अवैध कारोबार से क्षेत्र की आम जन ग़रीब जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। 

जियाउद्दीन अहमद ने आरोप लगाया है कि दुकान कब्रिस्तान की भूमि पर स्थित है जो किसी भी रूप में वैध नहीं है। डॉक्टरों द्वारा लिखी पर्ची पर दवा को बदलकर अधिक लाभ प्राप्त के लिए कम गुणवत्तायुक्त और एक्सपायरी दवा को भी बेचा जा रहा है।

जियाउद्दीन अहमद ने मीडिया को बताया कि दवा के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये