Ghazipur News : सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में डीएलएड बीटीसी 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ

 


गाजीपुर : सत्‍यदेव डिग्री कालेज गांधीपुरम बोरसिया फदनपुर गाजीपुर में डीएलएड बीटीसी 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। 

इस संदर्भ में सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने बताया कि सत्‍यदेव डिग्री कालेज गाजीपुर में डीएलएड बीटीसी का प्रारंभ हो गया है। 

इस कालेज का कोड 450202 है। उन्‍होने बताया कि शासन और विश्‍वविद्यालय के मानक के अनुसार इस कालेज में सभी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं। शासन द्वारा निर्धारित शुल्‍क पर ही इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है। 

उन्‍होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9415889988, 770490302 पर संपर्क कर सकते हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये