Ghazipur News : एमबीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न

 गाजीपुर कासिमाबाद : क्षेत्र के एमबीडी इंटरमीडिएट कॉलेज जगदीशपुर में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें बालक और बालिका दोनों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे स्कूल की कुल छः टीमों ने भाग लिया।

  मैच का प्रारंभ बतौर अतिथि उपस्थित प्रिया शर्मा द्वारा टास उछाल कर किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता मे एमबीडी टीम-A ने टीम -B को 25-18 से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया, खो खो बालक वर्ग में एमबीडी टीम - A 30-21 से तथा बालिका वर्ग मे एमबीडी टीम - B 21-14 से विजय हासिल किया।


 इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता के 300 मीटर बालक वर्ग के पहले राउंड मे आनन्द यादव तथा दूसरे राउंड मे अनूप बिन्द प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ के पहले राउंड मे दिव्यानी सिंह, दूसरे राउंड में फलक खातून तथा तीसरे राउंड मे अंजली यादव प्रथम स्थान पर रहीं।

 इस दौरान प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चों का विद्यालय के सभी बच्चे तालियां बजाकर उत्साह वर्धन कर रहे थे। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के एमडी तारकेश्वर पाण्डेय, डाइरेक्टर गोपाल जी पाण्डेय, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आनन्द चौहान, आदित्य सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सभी कार्यक्रमों मे रेफरी का काम पीयूष कुमार ने किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये