Ghazipur News : आर एस कान्वेंट स्कूल मे चाचा नेहरू का जन्मदिन बालदिवस के रूप मे धुमधाम से मना.



गाजीपुर : आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवंर मे 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर उन्होने ने नेहरू जी के जीवन, उनके व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान तथा बच्चों के प्रति उनके प्रेम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों के प्रति अपने गहरे स्नेह और दूर दृष्टि के लिए जाने जाते है इसी वजह से उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारा जाता है वे बच्चों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की वकालत करते थे जिससे भविष्य में एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके ।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें परिश्रम, अनुशासन और सदाचार को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।


 विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव ने बच्चों को नेहरू जी के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामना दी।इस अवसर पर स्कूल प्रागण मे बृहद बाल मेला का आयोजन हुआ।स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने बाल मेला का फीता काटकर उदघाटन किया।


बाल मेला मे ब्रेड पकौडयां, चाउमीन, समौसा, मोमोज, केक, पेस्ट्री, झालमुड़ी, छोला, चाय, कुरकुरे, चाकलेट, आइसक्रीम, मंचूरीयॅन, स्टेशनरी आइटम, मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों मे रिंग गेम,वाटर गेम,लाटरी गेम, तरह तरह के लजीज़ ब्यजनो का स्टाल लगा था।बच्चो सहित सभी स्टाप ने खुब जमकर खरिदारी किया।

तथा लजीज ब्यजनो का लुफ्त उठाया।इस दौरान स्कूल के संस्थापक भीष्मदेव सिंह,स्कूल के संरक्षक परमहंस सिंह,प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव,समन्वयक आनंद तिवारी,जयप्रकाश भारती,विश्वजीत सिंह,पियूष ठाकुर,अवनीश राय,सद्दाम हुसैन,गौतम प्रजापति,सुमन सिंह कुशबाहा,अनामिका सिंह,अंजली जायसवाल,सिम्पल राय,श्वेता ठाकुर,लक्ष्मी सिंह,सोनम,निशा एवं समस्त कर्मचारी स्टाप मौजूद रहा।


Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये