गाजीपुर : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भुड़कुड़ा पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज बनबासी (20) पुत्र स्व0 कैलाश बनबासी, निवासी ग्राम चक फातिमा उर्फ बैरक थाना भुड़कुड़ा, को चौजा पुल से दबोचा गया।
इस गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि मु0अ0सं0 184/2025 धारा 137(2)/351(3)/64(1) बीएनएस एवं 5L,5J(2)/6 पाक्सो एक्ट के तहत थी। आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजमणि सरोज, थाना भुड़कुड़ा मय फोर्स शामिल रहे।
