गाजीपुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहरियाबाद थाना पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चोरी की एक मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कबीरपुर के पास से एक अभियुक्त को चोरी की एक मोबाइल (रियलमी कम्पनी) के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपी आयुष कुमार (20) पुत्र जुग्गी लाल, निवासी ग्राम सुल्तानीपुर, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
