गाजीपुर : जिले के करंडा क्षेत्र में रबी की फसल की सिंचाई के लिए किसानों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि दिन के समय बिजली उपलब्ध नहीं होती, जबकि रात में बिजली मिलती है, ठंडी लगने से किसानों की जान में भी जा सकतीं है हैं ठंडी से किसान बीमार हो जाते हैं सभी किसानों को वायरल फीवर हो जा रहा है बुखार आ रहा है की वजह सेजिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है।
किसानों के अनुसार, दिन में बिजली गायब रहती है, जिसके कारण उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई करने में भारी परेशानी हो रही है। रात के समय बिजली मिलने से किसानों को खेत में काम करने में दिक्कतें आती हैं।
किसानों ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति का शेड्यूल बदला जाए। उनकी अपील है कि कम से कम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपनी फसलों की समय पर सिंचाई कर सकें।
करंडा क्षेत्र के किसान इस समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं। संतोष सिंह, पवन सिंह, अरविंद सिंह, विनय यादव, विवेक सिंह, रामप्रताप सिंह और कमलेश सिंह जैसे कई ग्रामवासियों ने बिजली की इस समस्या पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस बदले हुए शेड्यूल से उन्हें राहत मिलेगी।
