गाजीपुर : अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में नन्दगंज थाना पुलिस ने एक तेज, सटीक कार्रवाई करते हुए पॉक्सो समेत बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी प्रहलाद उर्फ पहलू को उसके घर से ही उठाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मु0अ0सं0-315/25 धारा 137(2), 87, 61(2), 65(1) बीएनएस व 5(j)(2)/6 पाक्सो एक्ट में नामजद यह आरोपी फरारी काट रहा था, लेकिन पुलिस की पैनी निगाह से बच नहीं सका। उपनिरीक्षक दिवाकर प्रसाद को जैसे ही पता चला कि आरोपी हकीमपुर गांव में अपने घर पर छिपा है, टीम तुरंत सक्रिय हो गई।
गांव में प्रवेश होते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए घेराबंदी कीऔर देखते ही देखते 19 वर्षीय प्रहलाद उर्फ पहलू को पकड़कर गिरफ्तार कर ली। आरोपी की गिरफ्तारी से पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई है।
गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद उर्फ पहलू (19) पुत्र जयराम निवासी ग्राम हकीमपुर, थाना नन्दगंज है।
पुलिस ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद अगली विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिवाकर प्रसाद, मय फोर्स शामिल रहे।
