Ghazipur News : सुपारी देकर कराई गई हत्या का पर्दाफाश: बोलेरो समेत हत्यारों के हथियार बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार


गाजीपुर : करण्डा थाना पुलिस ने तेज़ धार वाली कार्रवाई करते हुए जिले में हुई सनसनीखेज़ हत्या कांड का खुलासा किया है।क्ष पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-229/25 धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस में दर्ज मामले का खुलासा कर पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (UP65BD9520), फावड़ा, लोहे की छड़, मृतक का टूटा मोबाइल, चश्मा, डायरी और जले हुए कपड़े बरामद किए। यह खुलासा करण्डा थाना पुलिस की सतर्कता, तफ्तीश की धार और सर्विलांस की पैनी नज़र का नतीजा है।

सुपारी किलिंग का खुलासा, पिता–पुत्र ही बने मास्टरमाइंड: 

मुख्य आरोपी हीरा यादव ने पूछताछ में सनसनीखेज़ खुलासा किया कि उसने और उसके पुत्र अखिलेश उर्फ दीपक यादव ने मिलकर लल्लन यादव की हत्या की सुपारी अपने पूर्व परिचितों छोटू कश्यप और धर्मेन्द्र कुमार को पैसे देकर दी थी। योजना के तहत छोटू कश्यप ने फोन कर लल्लन को गांव से बाहर बुलाया, शराब के बहाने बोलेरो में बैठाकर 15 किमी दूर तुरना गांव ले जाया गया वहीं हत्या कर दी गई। सबूत मिटाने के लिए शव को पुलिया के नीचे लगे सीमेंट पाइप में ठूंसा गया। 

पुलिया का मुख मिट्टी से भरकर छिपा दिया गया: 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मौके पर मिले भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पूरी साजिश को पुख्ता किया।

पुलिस की बरामदगी, हत्यारों के इरादों की पूरी कहानी: 

बोलेरो वाहन नं— UP65BD9520

एक फावड़ा

एक लोहे की छड़

मृतक का टूटा मोबाइल

चश्मा

डायरी

जली हुई अवस्था में कपड़े

गिरफ्तार आरोपी: 

हीरा यादव, ग्राम बड़सरा, थाना करण्डा

 अखिलेश उर्फ अंकित यादव, ग्राम बड़सरा

 राजेश कुमार, ग्राम तुरना, थाना नन्दगंज

 धर्मेन्द्र कुमार, ग्राम तुरना

छोटू कश्यप, ग्राम तुरना

एक्शन में करण्डा पुलिस टीम: 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक थाना करण्डा राजनरायन एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये