Ghazipur News : तिलक समारोह से लौट रहे युवक की मौत के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, आला-क़त्ल बरामद

 


गाजीपुर : जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नंदगंज थाना पुलिस को एक और सफलता मिली है। मु0अ0सं0 322/2025 धारा 191(2), 115(2), 105, 352 बीएनएस से जुड़े फरार आरोपी मुलायम बिंद को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

चौकी प्रभारी रजादी हाईवे उप निरीक्षक रमेश कुमार की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी को बहादीपुर स्कूल के पास से दबोच लिया। तलाशी में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अदद बाँस की लाठी (आला-क़त्ल) भी बरामद कर ली।

पूरे मामले पर एक नजर- 

बीते 22 नवंबर की रात तिलक समारोह से वापस लौट रहे सर्वेश कुमार निवासी हुसैनपुर को आरोपी मुलायम और उसके साथियों ने कोढिनियापुर मोड़ पर घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा था, जिससे वह बेहोश हो गया था।

इलाज के दौरान 25 नवंबर को सर्वेश की वाराणसी के आर्क प्लस अस्पताल में मौत हो गई। इसी आधार पर मुकदमे में धारा 110 बीएनएस की घटोत्तरी कर धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर दी गई।

पुलिस का दावा, किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी:

पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद लगातार फरार था। दबिश पर दबिश के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब अन्य सहअभियुक्तों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी: 

मुलायम बिंद‌ (20), पुत्र उमाशंकर बिंद निवासी ग्राम धर्मपुरवां, थाना नंदगंज है।

आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम:

आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम ने उप निरीक्षक रमेश कुमार मय पुलिस फोर्स, थाना नंदगंज शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये