पुनीता बनी सदर विधानसभा की प्रभारी , सम्मान में उमड़ा जन शैलाब
गाजीपुर : किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर बाघी में आयोजित पीडीए कमंबल वितरण व नारी सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री व सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लालता प्रसाद निषाद , जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव , विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद , सपा नेता डॉ समीर सिंह थे
कार्यक्रम प्रभारी यादव महासभा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व कार्यक्रम आयोजक सपा महिला प्रदेश सचिव पुनीता सिंह खुशबू थी कार्यक्रम की अध्यक्षता विभा पाल जिलाध्यक्ष महिला सभा ने किया एवं मंच संचालन रामज्ञान सिंह यादव कार्यकारी अध्यक्ष यादव महासभा ने किया सम्मान समारोह की शुरुवात सभी नेताओं ने पूर्व प्रधान मंत्री चौ चरण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के प्रतिमा पर श्रन्दाजली अर्पित करके किया और आये हुए नेताओं का पति पत्नी ने बड़ी माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तथा इस इस अवसर पर मुख्यातिथि सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव ने संबोधन में बोलते हुए कहा कि सपा सरकार बनते ही पात्र महिलाओं को 40 हजार नारी सम्मान के स्वरूप में मिलेंगे और कमंबल वितरण व नारी सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए बोली कि ऐसे कार्यक्रम करना सराहनीय है
पुनीता सिंह कर्मठ कार्यकर्त्ता है इस लिए उन्हें प्रदेश में सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है और मुझे बेहद खुशी है कि इनके कार्यो को देखते हुए सदर विधान सभा का प्रभारी भी बनाया गया है जिला संघठन द्वारा इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल यादव ने भीड़ देखकर गदगद हो गए और बताया कि पीडीए समान समारोह की ये भीड़ दर्शाती है कि 2027 में सपा सरकार बनने जा रही है अन्य सभी उक्ताओ ने सुजीत यादव और पुनिता सिंह की समाज मे 3 वर्षो के कार्यों की सराहना की और कहाँ की ऐसे कर्मठ नेता ही लोहिया और नेता जी के बिचारो को समाज में पहुचाते है इस अवसर सीमा याद पूर्व चेयरमैन, उपेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख देवकली,देवेंद्र यादव टिंकू जिला पंचायत सदस्य , कन्हैया विश्वकर्मा जिला महासचिव , जोगी यादव जिलाध्यक्ष प्रधान संघठन , सुरज राम बागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, महेश यादव जिला पंचायत सदस्य, पारसनाथ यादव जिला पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, आशा यादव प्रदेश सचिव, बिंदू बाला बिंद सपा नेत्री, अरविंद यादव , सुषमा बिंद विधानसभा अध्यक्ष सदर,ममता यादव, सुनिता यादव विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर, ज्योति पांडेय प्रदेश सचिव, रीता विश्वकर्मा राष्ट्रीय सचिव, महेंद्र बिंद ब्लाक अध्यक्ष मनिहारी, रामशीष यादव शिशु ब्लाक अध्यक्ष करंडा, अभिषेक यादव बिट्टू, रामध्यान यादव प्रधान प्रतिनिधि, संगीता गुप्ता , सतेन्द्र यादव सत्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दिनेश यादव नगर अध्यक्ष, जगत मोहन बिंद जी वरिष्ठ नेता, आदि उपस्थित रहे।
