Ballia News : इंदारा-फेफना रेल लाइन को मुख्य लाइन घोषित करने को सौंपा पत्रक



रसड़ा बलिया : इंदारा-फेफना रेल लाइन को मुख्य लाइन घोषित किए जाने के संदर्भ में सोमवार को रसड़ा नगर के ठाकुरवाड़ी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल के नेतृत्व में रेलमंत्री के नाम पत्रक स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। 

पत्रक में कहा गया है कि इंदारा-फेफना को मुख्य लाइन विभाग द्वारा घोषित नहीं किए जाने से रसड़ा रेलवे स्टेशन पर इंदारा-फेफना को जाने वाली कई मुख्य ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है जबकि रसड़ा रेलवे स्टेशन एक अति प्राचीन रेलवे स्टेशन है तथा यहा तहसील मुख्यालय के साथ-साथ कई एेतिहासिक धार्मिक स्थल भी हैं। 

यहां से देश के सभी दिशाओं में जाने वाले यात्रियों का आवागमन होता है लेकिन मुख्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उनके आवागमन में भारी कठिनाईयों से जूझना पड़ता है। जनहित में फेफना-इंदारा रेल लाइन को मुख्य लाइन घोषित किया जाय ताकि इस रेल खंड पर पड़ने वाले रसड़ा सहित अन्य सभी स्टेशन के यात्रियों को कई अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकें।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये