गाजीपुर : पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना शादियाबाद पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुलशन उर्फ अवनीश कुमार निवासी मलिकपुरा, संजीव कुमार उर्फ लालू निवासी सराय गोविन्द और शरद वर्मा निवासी बीबीपुर शामिल हैं। तीनों की उम्र 22 से 29 वर्ष के बीच है। यह गिरफ्तारी मलिकपूरा महाविद्यालय के पीछे लालपुरहरि जाने वाले मार्ग से की गई।
पुलिस ने उनके पास से एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक नथिया, एक लॉकेट (सभी पीली धातु), पायल की एक जोड़ी, दो विच्छिया तीन-लार सफेद धातु, आठ विच्छिया सफेद धातु और 2040 रुपये नकद बरामद किए। अभियुक्तों के खिलाफ थाना शादियाबाद में मु0अ0सं0 339/25 धारा 305(क)/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई चल रही है।
गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है और इनके पिछले रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
