Ghazipur News : जिले के दो खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

 


गाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रतियोगिता के लिए गाज़ीपुर ज़िले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के चयन की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। 24 दिसंबर से 16 जनवरी तक नोएडा में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। 

टीम की कोच अंजली वर्मा ने बताया कि गाज़ीपुर के होनहार खिलाड़ी अमन कन्नौजिया और आकाश सिंह ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और मेहनत के दम पर टीम में जगह बनाई है।

 उनके चयन से न केवल परिवारों में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे क्षेत्र में आनंद और उमंग की अनुभूति की जा रही है। स्थानीय लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी। सभी ने चयनित खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये