गाजीपुर : बहरियाबाद उदंती नदी पुल पर गुरुवार को एक स्कूल वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि स्कूल वैन में सवार बच्चे और चालक सुरक्षित रहे।
घायलों की पहचान बैरख निवासी 28 वर्षीय दिनेश पुत्र सोमारु और उसके बहनोई औराई कला बलिया निवासी 27 वर्षीय गोलू पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई है। उन्हें बेहोशी की हालत में ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सैदपुर सीएचसी भेजा गया। बाइक पर सवार तीसरा युवक, जलालपुर धनी निवासी मन्नू पुत्र बंशी, जो दिनेश का चाचा बताया जा रहा है, को हल्की चोटें आईं और वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
यह स्कूल वैन कृष्णा सन साइन कॉन्वेंट स्कूल कादीपुर बहरियाबाद की थी और बच्चों को गहनी तथा उकरांव गांव छोड़ने जा रही थी। टक्कर से स्कूल वैन का दाहिना हिस्सा आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पहुंचे बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने क्षतिग्रस्त स्कूल वैन तथा बाइक को कब्जे में ले लिया। स्कूल वैन चालक यशवंत सोनकर ने बताया कि वह और गाड़ी में बैठे बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस के अनुसार, स्कूल वैन अपनी सही दिशा में जा रही थी, लेकिन सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक गलत दिशा से आकर वैन से टकरा गई।
