Ghazipur News : शिव हास्पिटल बरहपुर नंदगंज में चिकित्‍साधिकारी का छापा, मची अफरातफरी, संचालक फरार

 


गाजीपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुनील पाण्डेय के निर्देशानुसार पूरे जनपद मे प्राइवेट चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है जिससे पूरे जनपद मे हङकम्प मच गया है। 

इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एस० के० सरोज ने शिव हास्पि‍टल बरहपुर नंदगंज का औचक निरीक्षण किया,जांच टीम की सूचना मिलते ही नंदगंज कस्बे में हङकम्प मच गया अन्य अस्पताल संचालक हास्पि‍टल बन्द कर फरार हो गये।

 जांच के दौरान साथ मे डा० विशाल यादव, ओमकार सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, नंदगंज थाना के एसआई रवि प्रताप यादव, अमित चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एस० के० सरोज ने बताया जांच के दौरान मौके पर अस्पताल मे 3 मरीज भर्ती पाये गये परन्तु कोई डा० मौजूद नही था न तो किसी भी स्टाफ का रजिट्रेशन , ओपीडी, आईपीडी, इमरजेन्सी, रेफरल, फायर ,सैलरी से संबधित कोई भी पेपर संचालक दिखा पाये। अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये