Ghazipur News : शेरपुर के रूपेश यादव का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयन, वॉलीबॉल टीम में दिखा रहे अपना जलवा

 


खेलो इंडिया में जलवा दिखा रहे रूपेश यादव

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में रूपेश यादव का चयन

 भावरकोल: क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव के रूपेश यादव का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक कोटा राजस्थान में हो रही है। रूपेश यादव पंजाब की टीम से खेल रहे है। टीम के चयन के लिए 22 नवंबर को जीएनडीयू विश्वविद्यालय अमृतशहर कैम्पस में ट्रायल हुआ था।

रूपेश यादव इसके पहले भी एक बार यूथ नेशनल,दो बार सीनियर नेशनल, तीन बार विश्वविद्यालयी मैच खेल चुके हैं। रूपेश यादव वर्तमान में जीएनडीयू विश्वविद्यालय अमृतशहर में बीपीएड प्रथम वर्ष का छात्र हैं। और शहीद क्लब शेरपुर में अभ्यास करते हैं।

 इससे पहले कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। वह सेंटर ब्लाकर पोजीशन में खेलते हैं। वह विशेष रक्षात्मक खिलाड़ी के साथ साथ बाल को शाट मारने में माहिर है।

सर्विस रिसीव कर रक्षात्मक पासिंग का अच्छा अनुभव हैं। रूपेश यादव गेंद को ब्लॉक कर बचाव करने में भी उत्कृष्ट हैं। वह अपने दम पर कई टूर्नामेंट जितवा चुके हैं।रूपेश कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

रूपेश यादव के पिता राजाराम यादव यूपी पुलिस और मां कविता यादव गृहणी हैं। 

इस उपलब्धि पर कोच जगदीप सिंह, प्रीति सिंह, सुमन , अश्वनी राय, अजय राय, दरोगा राय ,डाoराधेश्याम राय, अभिषेक राय,अमृत राय, अवधेश यादव, सुबास यादव, राधामोहन यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये