Ghazipur News : पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार

 


गाजीपुर : अपराधियों के खिलाफ सख्ती के अभियान में सादात थाना पुलिस ने एक और सफलता दर्ज करते हुए वांछित आरोपी अनुज राजभर को फरारी से घसीटकर कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया। मु0अ0सं0 178/2025 धारा 69/351(3) बीएनएस में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी आज प्यारेपुर चट्टी पर पुलिस के शिकंजे में ऐसा फंसा कि भागने तक का मौका नहीं मिला। उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राम मिश्रा के नेतृत्व में तैनात पुलिस टीम काफी समय से आरोपी की टोह में थी।

 जैसे ही उसकी मौजूदगी की पक्की सूचना मिली, टीम ने बिजली-सी तेजी दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने इलाके के सक्रिय अपराधियों में खलबली मचा दी है। गिरफ्तार आरोपी अनुज राजभर (25) पुत्र लालजी राजभर, निवासी ग्राम सेता का पुरा, बनगांव, थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ पर दर्ज मुकदमे में वह लगातार फरारी काट रहा था। अब पुलिस उसकी भूमिका और संभावित सहयोगियों की भी जांच में लगी है। आरोपी को थाने लाकर आगे की विधिक कार्रवाई तेज़ी से शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र राम मिश्रा मय पुलिस फोर्स, थाना सादात शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये