रसड़ा (बलिया) : रसड़ा नगर के मोहल्ला ठाकुरबाड़ी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल ने शुक्रवार को रेल समस्याओं को लेकर घोसी के सांसद राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर पत्रक सौंपकर समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहले करने की गुहार लगाई है।
सांसद को दिए पत्रक में विश्वजीत जायसवाल ने कहा है कि इंदारा जक्शन व फेफना जक्शन के बीच रसड़ा एक अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है किंतु यह लंबे समय से विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है। रसड़ा रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए आज तक कोई भी रेल सुविधा नहीं होने से यात्रियों को लगभग 40 किमी की अतिरिक्त दूरी कर बलिया या मऊ जाकर यात्रा का शुभारंभ करना पड़ता है
जो उनके लिए काफी कष्टकारी साबित होता है। उन्होंने आग्रह किया है कि आजमगढ़ से प्रस्तावित नई ट्रेन 12527/12528 आजमगढ़ आनंद विहार (साप्ताहिक) सुपर फास्ट ट्रेन को छपरा से वाया रसड़ा-मऊ-आजमगढ़ होकर चलाया जाए जिससे रसड़ा क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को दिल्ली की रेल सुविधा संभव हो सके। सांसद राजीव राय ने इस दिशा में रेलमंत्री से मिलकर सार्थक कदम उठाए जाने का भरोसा दिया है।
