Ghazipur News : आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवंर मे चार दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता शुरू

 


गाजीपुर : जनपद के बाराचवर ब्लाक मुख्यालय स्थित आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के प्रागण मे शुक्रवार के दिन चार दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने फीता काटकर तथा सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर तथा गुब्बारा उड़ाकर किया।तथा पहला मैच कब्बडी प्रतियोगिता बालक वर्ग ग्रीन हाउस बनाम ब्लू हाउस का टास उझाल कर शुरू कराया।निर्धारित समय पर ही ग्रीन हाउस ने 44अंक बना लिया।वही ब्लूहाउस 9अंको पर ही सिमट कर रह गया। 

ग्रीन हाउस को 35अंको से विजयी घोषित किया गया।दुसरा मैच बालक वर्ग मे ऐलो हाउस बनाम रेड हाउस के बीच खेला गया रेड हाउस ने निर्धारित समय पर 36अंक बनाया वही येलो हाउस 31अंक पर ही सिमट कर रह गया।इस प्रकार रेड हाउस को 5अंको से विजयी घोषित किया गया।वही तीसरा मैच ब्लू हाउस बनाम येलो हाउस के बीच खेला गया ब्लू हाउस ने निर्धारित समय पर 34अंक बनाया तथा येलो हाउस 30अंक पर ही सिटकर रह गया।

इस प्रकार ब्लू हाउस को 4अंको से विजयी घोषित किया गया।चौथा मैच रेड हाउस बनाम ग्रीन हाउस के बीच खेला गया निर्धारित समय पर रेड हाउस ने 15अंक बनाया तथा ग्रीन हाउस 12अंक पर ही सिमट कर रह गया।इस प्रकार रेड हाउस को 3अंको से विजयी घोषित किया गया।वही बालिका वर्ग मे ग्रीन हाउस बनाम ब्लू हाउस के बीच खेला गया ग्रीन हाउस ने निर्धारित समय पर 24अंक बनायी तथा ब्लू हाउस 5अंक पर ही सिमट कर रह गयी,इस प्रकार ग्रीन हाउस को 19अंको से विजयी घोषित किया गया।

दुसरा मैच येलो हाउस बनाम रेड हाउस के बीच खेला गया येलो हाउस ने निर्धारित समय पर 26अंक बनायी वही रेड हाउस 25अंक पर ही सिमट कर रह गयी।येलो हाउस और रेड हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।इस प्रकार येलो हाउस को एक अंक से विजयी घोषित किया गया।तीसरा मैच रेड हाउस बनाम ब्लू हाउस के बीच खेला गया रेड हाउस ने निर्धारित समय पर 18अंक बनायी तथा वही ब्लू हाउस 6अंको पर ही सिमट कर रह गयी।

इस प्रकार रेड हाउस को 12अंको से विजयी घोषित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र यादव,गौतम प्रजापति,आनन्द तिवारी,जयप्रकाश,अवनीश राय,विश्वजीत सिंह,पीयुष शर्मा,सददाम हुसैन,हृदयनारायण, अखिलेश कुमार,लल्लन यादव,सुमन सिंह कुशबाहा,अंजली जायसवाल,श्वेता ठाकुर,अनामिका सिंह,लक्ष्मी सिंह,सिम्पल राय,निशा यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये