गाजीपुर : थाना गहमर क्षेत्र के खेलुराय पट्टी में हुई हत्या की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। 29 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा द्वारा घटनास्थल का पुनः भ्रमण कर मौके की गहन समीक्षा की गई।
विदित हो कि 24/25.12.2025 की रात्रि थाना गहमर क्षेत्र के खेलुराय पट्टी में घटना घटित हुई थी, जिसमें दो युवकों के शव मौके से बरामद किए गए थे, जबकि तीसरे युवक की तलाश लगातार जारी है। लापता युवक की खोज के लिए SDRF एवं NDRF की टीमें, स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचकर तालाब से पानी निकलवाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए तथा पीड़ित परिजनों से वार्ता कर उन्हें निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानिया, SDRF-NDRF की टीमें एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, जबकि विगत दिवस एक अन्य अभियुक्त तथा एक अभियुक्ता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस की विभिन्न टीमें लगातार तलाशी एवं जांच कार्य में जुटी हुई हैं।
