Ghazipur News : अलाव की चिंगारी ने छीनी गरीब की रोज़ी, आग में जिंदा जलीं 10 बकरियां

 


गाज़ीपुर : करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा गोसंदेपुर अंतर्गत सलारपुर गांव में शनिवार की शाम करीब सवा छह बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। अलाव की चिंगारी से करकट की झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें गरीब पशुपालक संजय पटेल की दस बकरियां जिंदा जलकर मर गईं। बताया जाता है कि झोपड़ी पुआल और सरपत से घिरी हुई थी।

 अलाव से उठी चिंगारी ने अचानक आग पकड़ ली और कुछ ही पलों में लपटें आसमान छूने लगीं। आग इतनी भीषण थी कि बकरियों को बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिल पाया। बकरियों की दर्दनाक मिमियाहट सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

पीड़ित संजय पटेल बेहद गरीब हैं। बकरियां ही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी और बच्चों के भविष्य का सहारा थीं। इस हादसे ने उनके जीवन की कमर तोड़ दी है। आग के बाद झोपड़ी के राख में तब्दील होने के साथ ही परिवार की आजीविका भी जलकर खाक हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा, पशु क्षति का आकलन और आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि उजड़े परिवार को दोबारा खड़ा होने का सहारा मिल सके।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये