गाजीपुर, हार्टमन इण्टर कॉलेज, हार्टमनपुर गाजीपुर में प्राइमरी प्रभाग के बालक–बालिकाओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 3 ,4 व 5 के छात्र छात्राओं के लिए लिए क्रमशः फल, पेड़ पौधे और प्राकृतिक संबंधी चित्र का प्रतियोगिता रखा गया जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर चित्रों ने सबका मन मोह लिया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 की एलिजा, जिज्ञासा कुमारी एवं अंशु कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
तत्पश्चात पुनः प्राइमरी के चारों हाउस से दो दो बच्चों ने बौद्धिक परीक्षण में प्रतिभाग किया जिसमे मेज पर रखे सामग्रियों को ध्यान से देखना था और उसके बाद बिना देखे सभी सामग्रियों का नाम कॉपी में लिखना था।
इस प्रतियोगिता मे चौथी कक्षा के छात्र ऋषभ यादव प्रथम, पांचवीं कक्षा की प्रिया द्वितीय तथा राकेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए। दूसरी तरफ सीनियर तथा जूनियर की छात्राओं का कबड्डी मैच कराया गया जिसमें येलो हाउस विजयी रही।



