प्रयागराज में हुआ चमत्कार
जांघ के जरिए कर डाली दिमाग की सर्जरी
प्रयागराज के न्यूरो सर्जन डा राजेंद्र प्रसाद जी ने हाल ही में की एक बेहद जटिल सर्जरी
मरीज को दिया जीवनदान और प्रयागराज को मिला वरदान...
आप सभी को बताते चलें कि अन्युरिज्म रक्त वाहिकाओं की दीवार में एक असामान्य फुलाव या बड़बड़ाहट को कहा जाता है,
यह फुलाव धमनियों या शिराओं में हो सकता है और यदि समय पर इलाज न किया जाए तो फटने का जोखिम रहता है जिससे गम्भीर रक्त स्राव के साथ मरीज की मृत्यु हो सकती है।
पहले इसका इलाज ब्रेन खोलकर किया जाता था लेकिन प्रयागराज के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन dr राजेंद्र प्रसाद जी ने इसे इंडो वैस्कुलर विधि (जांघ की नसों से होते हुए ब्रेन के तार द्वारा), किया है,
प्रयागराज के चिकित्सा इतिहास में पहली बार किसी न्यूरो सर्जन द्वारा इस विधि से मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया है।
इस विधि द्वारा स्ट्रोक के मरीज भी ठीक किए जाते हैं,
नसों के फुलाव का मुख्य कारण हाई बीपी, धमनियों का कमजोर होना, अधिक वजन, हाई सुगर, डायबिटीज,धूम्रपान और शराब इत्यादि का सेवन होता है
इसके बचाव के लिए हेल्दी डाइट लें, धूम्रपान और शराब का सेवन न करें और रेगुलर व्यायाम करते रहें।
न्यूरो सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद जी से हुई बातचीत पर आधारित
Dr राजेंद्र प्रसाद
न्यूरो सर्जन
असिस्टेंट प्रो यू. आई. एम. एस.
कंसल्टेंट निहारिका न्यूरो एंड स्पाइन क्लीनिक प्रयागराज
