Ghazipur News : गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन कबड्डी प्रतियोगिता में डालिम्स विजेता।

गाजीपुर : मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में चल रही गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन जिलास्तरीय सीबीएसई बोर्ड कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। फाइनल मैच एस एस देव पब्लिक स्कूल और डालिम्स सनबीम स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दर्शकों की तालियों के बीच हुए इस मुकाबले में अंततः डालिम्स सनबीम स्कूल ने एक अंक से जीत दर्ज करते हुए कप पर कब्जा कर लिया।

बिजेता टीम के कप्तान मुहम्मद शब्बीर खान तथा उपविजेता टीम के कप्तान रंजीत यादव को पुरस्कार एवं कप प्रदान किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि खेल के दौरान किया गया बेहतर प्रदर्शन हार को भी जीत में बदल सकता है। उन्होंने कहा कि खेल आपसी एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल आठ टीमों के बीच मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में एस एस देव बनाम रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तथा डालिम्स सनबीम स्कूल बनाम सनसाइन पब्लिक स्कूल के बीच जोरदार मुकाबले खेले गए। बच्चों के रोमांचकारी प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।


कार्यक्रम के अंत में डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रबंधक हर्ष राय एवं हिमांशु राय व प्रधानाचार्य डॉ. प्रेरणा राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से श्यामराज तिवारी, कृष्णानंद राय, मनोज सिंह, इंजीनियर राकेश राय, मनन वर्मा, प्रवीण वर्मा, शिवप्रकाश राय, टुनटन सिंह, जनार्दन राय, बिश्राम यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।


दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जगदीश कुशवाहा (पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष GPSA ), नरेन्द्र सिंह ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष GPSA) , नदीम अधमी ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष GPSA), रिशु जालान, राजेश वर्मा, चंद्रशेखर यादव एवं GPSA के अन्य सदस्यों द्वारा 18 नवम्बर को किया गया ।

उक्त प्रतियोगिता में जिले के 25 सीबीएसई स्कूलों की टीम्स ने प्रतिभाग किया ।

रेफरी की भूमिका में अमरनाथ यादव, दिनेश और रितेश राय रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये