Ghazipur News : रात में घर में घुसे चार नकाबपोश बदमाश, महिला को पीटकर जेवरात लूट ले गए, परिजनों में दहशत का माहौल!


गाज़ीपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बबेड़ी, विरहिमाबाद में बीती रात चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए महिला के साथ मारपीट कर कीमती जेवरात लूट लिए। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 13 अक्टूबर की आधी रात लगभग 12 बजे की है। ग्राम निवासी रमायन यादव पुत्र लखेदू यादव के घर के पीछे से चार बदमाश छत पर चढ़ आए और घात लगाकर बैठे रहे।

रात में घर की महिला सीमा देवी पत्नी सुरेन्द्र नाथ यादव जब छत पर पहुँचीं तो बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।

चारों ने मिलकर सीमा देवी का मुँह बंद किया, लात-घूँसों से बुरी तरह पीटा और उनके कान की बाली, नाक की नथ, मंगलसूत्र व पैजनी जबरन उतार ली। हमले में सीमा देवी अचेत अवस्था में पड़ी रहीं, और इसी दौरान बदमाश पीछे के रास्ते व सीढ़ियों से भाग निकले।

परिवार के लोगों को जब शंका हुई तो छत पर जाकर देखा। महिला खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ी थी।

सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों और लूट की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल है।

पीड़ित परिवार पूरी तरह दहशत में है और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।

फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गई है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये