Ghazipur News : गाजीपुर की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल की सीएम योगी से मुलाकात


गाजीपुर : जिले की जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर बुधवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एमएलसी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपकर जिले के प्रमुख मार्गों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए समुचित निर्देश देने का अनुरोध किया।

जर्जर सड़कों की स्थिति पर चिंता जताई: 

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में कई मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित मार्गों के निर्माण व चौड़ीकरण पर ध्यान दिलाया—

1. गाजीपुर शहर से चोचकपुर मार्ग

2. महराजगंज से सैनिक चौराहा होते हुए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज तक का मार्ग

3. अंधऊ फोरलेन बाईपास

इन सभी मार्गों की सड़कों की खराब हालत ने न सिर्फ यातायात को प्रभावित किया है बल्कि क्षेत्रीय विकास पर भी नकारात्मक असर डाला है।

मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र सौंपा: 

एमएलसी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इन मार्गों के निर्माण को लेकर स्टीमेट शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन प्रस्तावों के शीघ्र अनुमोदन की मांग की ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।

मुख्यमंत्री का त्वरित निर्देश:

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव को तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से जिले में इन सड़कों के निर्माण को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

जनता को मिलेगी राहत: 

एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आम जनता को काफी सुविधा और सहूलियत मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र के विकास की रफ्तार भी तेज होगी।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये