गाज़ीपुर : करंडा थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब लोगों की नींद और चैन दोनों उड़ चुके हैं। बीती रात धरम्मरपुर (कोटियां) गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिवार वालों की नजर टूटी हुई आलमारी और बिखरे सामान पर पड़ी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। स्थानीय गांव निवासी जिउत पाल ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्हें आभास हुआ कि घर में कोई है, लेकिन देखने पर कुछ नजर नहीं आया।
सुबह उठे तो देखा कि कमरे और आलमारी का ताला टूटा पड़ा है। उन्होंने बताया कि उनका भाई सीआरपीएफ में तैनात हैं और इस वक्त जम्मू-कश्मीर में देश की सेवा कर रहे हैं, जबकि उनका परिवार वाराणसी में रहता है। चोरों ने उसी कमरे से जेवरात और नकदी पार कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही जिउत पाल ने डायल 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल की तस्वीरें लीं और तहरीर देने को कहा। बता दें कि हाल ही में इसी थाना क्षेत्र के बाद बयेपुर, दूबे मोड़ सोनहरिया और सबुआ गांवों में भी चोरियां हो चुकी हैं, जिनमें एक फौजी के घर पर भी हाथ साफ किया गया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है, फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
