गाजीपुर : शहर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पढ़ाई करने गई एक छात्रा के साथ लाइब्रेरी मैनेजर ने घिनौनी हरकत की कोशिश की। छात्रा के पिता ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी बेटी रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक स्थानीय लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी। छात्रा जब बकाया फीस देने के लिए लाइब्रेरी पहुंची तो संचालक विशाल कुमार पुत्र धनई राम निवासी बेटाबर (कला), थाना जमानिया ने उसे अंदर बुलाया। तभी उसके साथी राजकुमार पुत्र परदेशी राम निवासी विहरा, थाना बिरनो ने बाहर से दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया।
अंदर विशाल कुमार ने छात्रा को जबरन खींचकर छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने अंदर से सिटकनी लगा दी। किसी तरह छात्रा ने पिता को फोन कर बुलाया। पिता के पहुंचने पर 112 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गलत नीयत से उसके साथ छेड़खानी की। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
