Ghazipur News : शहर कोतवाली में इंसाफ नहीं, इनकार मिलता है!

 


80% विकलांग पिता की गुहार को ठुकराया, अब नाबालिग बेटी को उठा ले गया आरोपी 

गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के एक इलाका निवासी 80% दिव्यांग पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसी आरोपी ने भगा लिया, जिसके खिलाफ मैंने दो दिन पहले तहरीर दी थी।

परंतु, कोतवाली पुलिस ने न तो कार्रवाई की, न ही शिकायत को गंभीरता से लिया, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया।

पीड़ित ने बताया कि 13 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे तीन लोगों ने उनकी पुत्री को लेकर घर पर बवाल किया, परिवार को पीटा और दो मोटरसाइकिलें तोड़ दीं। इस घटना की 15 अक्टूबर को लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई, लेकिन कोतवाल ने कार्रवाई के बजाय आरोपियों को मौके से ही छोड़ दिया।

परिणाम यह हुआ कि 17 अक्टूबर की सुबह करीब 6 बजे, मुख्य आरोपी ने मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

पीड़ित पिता का दर्द छलक पड़ा, अगर कोतवाल ने पहली तहरीर पर एक्शन लिया होता, तो आज मेरी बेटी सुरक्षित होती। उन्होंने आरोपियों को छोड़ दिया, अब मेरी बेटी का कोई पता नहीं है। अब सवाल यह है कि क्या शहर कोतवाली में इंसाफ केवल रसूख वालों के लिए है?

एक दिव्यांग पिता की बेटी को न्याय कौन दिलाएगा, या फिर पुलिस की फाइलें एक और बेबस कहानी निगल जाएंगी? फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये