जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता 2025-26 संपन्न
गाज़ीपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाज़ीपुर में आज जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता 2025-26 का सफल आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 17 विकास खंडों से चयनित चार-चार अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर प्रकाश सिंह द्वारा की गई। प्रतियोगिता का संचालन आईसीटी नोडल अधिकारी शिव कुमार पाण्डेय एवं राजवंत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी अध्यापकों ने शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के रचनात्मक और नवाचारपूर्ण उपयोग को प्रस्तुत करते हुए अपनी पीपीटी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन उपरांत पुरुष वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ी ब्लॉक देवकली के सहायक अध्यापक बिपिन कुमार शुक्ला को जनपद में प्रथम स्थान तथा कम्पोजिट विद्यालय बासुपूर की सहायक अध्यापिका आर्की मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं मनिहारी ब्लॉक से महिला वर्ग में अर्चिता सिंह को जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा सभी अध्यापकों को शिक्षण में आईसीटी के अधिकतम प्रयोग और नवाचार को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।प्रतियोगिता में राजकीय, माध्यमिक तथा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी आईसीटी आधारित शिक्षण गतिविधियों की आकर्षक पीपीटी प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को अत्यंत रोचक एवं प्रेरणादायक बना दिया।
