गाजीपुर : प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच अयोध्या में आयोजित होगी। जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद गाजीपुर के पांच खिलाड़ियों आकाश यादव, सचिन चौहान , अभिनय राजभर, नेहा यादव एवं शशिकला यादव का चयन प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ है।
खिलाड़ियों के चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम से जिससे बच्चे अनुशासन, आत्म विश्वास और एक दूसरे का सहयोग करना सीखते है ।
खेलने से शरीर स्वास्थ्य रहता है। इस समय वर्तमान सरकार भी खेलो को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित करा रही है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता बनारस में हुई थी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इन बच्चों का चयन हुआ है।
