गाजीपुर : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सादात पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। थाना सादात पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/2025, धारा 137(2)/87/352/351(3) बीएनएस से संबंधित नामजद/वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
उप निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी मय पुलिस टीम द्वारा पतारसी–सुरागरसी के दौरान अभियुक्त शिवा चौहान पुत्र अशोक चौहान, निवासी ग्राम मजुई बनवा,
थाना सादात, जनपद गाजीपुर को दौलतनगर अंडरपास, सादात से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को थाना लाकर उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार द्विवेदी मय टीम, थाना सादात, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
