Ghazipur News : पर्यावरण बचाने का संकल्प: पंचशील जुनियर हाईस्कूल चकरुकुन्दीपुर में हुआ हरिशंकरी का पौधरोपण, शिक्षकों ने ली शपथ

 


नोनहरा : गाजीपुर:क्षेत्र के पंचशील जूनियर हाईस्कूल चकरुकुन्दीपुर के प्रांगण में हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानाध्यापक प्रकाश वीर दुबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय परिसर में पीपल, बरगद और नीम के पौधे लगाए गए।

प्रकाश वीर दुबे ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन रक्षा का उपाय है। हरिशंकरी पौधे पर्यावरण के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परंपरा से भी जुड़े हैं। उन्होंने लोगों से पौधों की देखरेख करने का आग्रह किया।

समाजसेवी ग्रीस पाठक ने कहा कि हमारी परंपराएं वृक्षों को पूजा और संरक्षण से जोड़ती हैं। पौधों से भावनात्मक जुड़ाव होने पर यह अभियान जीवनभर की आदत बन सकता है।

कार्यक्रम में शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ ली। सभी ने हर वर्ष पौधा लगाने और उसका पालन-पोषण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षक जयप्रकाश यादव,नम्रता राय,रजनीश राय, प्रवीण यादव सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये