गाजीपुर के बाराचवर विकासखंड की ग्राम सभा खारा में यंग स्टार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता 12 सितंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय खारा के ब्रह्मस्थान परिसर में होगी। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉ. सानन्द सिंह प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रतियोगिता में केवल 60 से 61 किलो वजन वर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
खिलाड़ियों का नामांकन 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। प्रथम पुरस्कार में 5000 रुपए नकद, 8 बाल्टी और कप दिया जाएगा। द्वितीय विजेता को 3000 रुपए नकद, 8 लेमन और कप मिलेगा। तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1500 रुपए नकद, घडी और कप से सम्मानित किया जाएगा।
