Ghazipur News : बेकाबू चारपहिया ने मचाई तबाही, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, अफरातफरी का माहौल

 


गाज़ीपुर : जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर चट्टी पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेकाबू चारपहिया वाहन की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, वाहन अचानक बीच सड़क पर रुक गया था। चालक ने सीट बदली और उसके बगल में बैठा व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा। गाड़ी आगे बढ़ाने के प्रयास में उसने गलती से क्लच की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया। अचानक तेज रफ्तार से वाहन उछलकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला।

इस हादसे में भुजा बेच रहे जवाहर बिंद (शेखपुर), शौरी राम (मच्छरताली) और लक्खू बिंद (रुहीपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत वाहन हटाकर घायलों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजा।

सूचना पाकर जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू .कर दी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये