Ghazipur News : मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर सुरक्षा फेल, भीड़ के बीच गायब पुलिस, प्रशासन पर उठे सवाल

 


गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम के बगल में बने मूर्ति विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। विसर्जन के समय जहां हजारों की भीड़ मौजूद रही, वहीं पूरा स्थल पुलिसकर्मियों से खाली नजर आया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे तो किए, लेकिन मौके पर सुरक्षा का एक भी जवान तैनात नहीं था। इससे भीड़ में अफरा-तफरी और किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।

लोगों ने सवाल उठाया है कि जब पर्व-त्योहार को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया था, तो फिर इतने संवेदनशील स्थल पर पुलिस की अनुपस्थिति क्यों रही? यह लापरवाही प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

भीड़ में मौजूद श्रद्धालुओं का कहना है कि अगर कोई अप्रिय घटना हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता? फिलहाल लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत इस चूक की जांच करे और भविष्य में ऐसे हालात न बनने दें।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये