Ghazipur News : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


गाजीपुर : शादियाबाद थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव में सोमवार सुबह करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब 45 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता अपने घर की छत पर बिजली का खराब तार ठीक कर रहे थे।

 अचानक तेज करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मृतक के बड़े बेटे निखिल गुप्ता ने बताया कि वह और उनके पिता खेत से लौटे थे, जिसके बाद उनके पिता अकेले छत पर बिजली ठीक करने चले गए और हादसा हो गया।

 परिवार में अब पत्नी सुधा देवी, बेटे निखिल और सतीश तथा विवाहित बेटी दीक्षा गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। शादियाबाद थाना प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गांव में घटना के बाद शोक की लहर है

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये