Ghazipur News : धरम्मरपुर पुल पर बैरियर लगने से बालू माफियाओं के साथ सफेद पोशों में खलबली


जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय तहसील से धरम्मरपुर जाने वाला गंगा पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए सोमवार की सुबह पुलिस ने एनएचएआई विभाग के पहल पर हाइट गेज बैरियर लगवाया है।इससे बालू माफियाओं व सफेदपोशों में खलबली मची हुई है। 

जमानियां -धरम्मरपुर को जोड़ने वाला गंगा पुल पर दिन और रात धड़ल्ले से ओवरलोड भारी वाहनों का परिचालन होता था।जिससे पुल के ऊपरी सतह में दरारें पड़ गई है। इसे लेकर क्षेत्र सहित करंडा क्षेत्र के लोगों ने कई बार अधिकारियों को पत्रक देकर पुल पर हाईट गेज बैरियर लगाए जाने की भी मांग की थी। जिससे पुल को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। लेकिन सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के रसूख के आगे हाईट गेज बैरियर लगाने में कहीं न कहीं प्रशासन असफल होता रहा। जिसके फलस्वरूप पुल पर दरारें पड़ गई। 

लेकिन एक बार फिर भारी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए गंगा पुल के एप्रोच मार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है। जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल पर बहुत सी ट्रकें जिले के कुछ बड़े बालू माफियाओं की चलती थी तो कुछ ट्रकें सफेदपोशों की चलती थी। जिसपर लगाम लगाना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था। लेकिन अब हाईट गेज बैरियर लग जाने के बाद यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बालू माफियाओं और सफेदपोशों की ट्रकों का संचालन किस तरीके से होगा। बैरियर हटाने में सफेदपोश कितना कामयाब होते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह हाईट गेज बैरियर एनएचएआई द्वारा लगवाया गया है ताकि गंगा पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश न हो सके।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये