शेरपुर खुर्द में जश्न, शिक्षा जगत में उपलब्धि पर ग्रामीणों ने जताया गर्व
गाजीपुर। भांवरकोल ब्लॉक के शेरपुर खुर्द निवासी नवीन कुमार राय पुत्र मिथलेश राय ने शिक्षा जगत में जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में “विद्या सेतु सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत राम बहादुर राय, पद्मश्री अशोक भगत और झारखंड (चतरा) के सांसद कालीचरण सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
नवाचार शोध, उल्लेखनीय शैक्षणिक योगदान और जीवन मूल्यों से समाज को जोड़ने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें यह उपलब्धि मिली है।
वर्तमान में नवीन राय दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शोधरत हैं। सम्मान की खबर मिलते ही शेरपुर खुर्द गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने परिवार को बधाई दी और मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया।
