गाजीपुर : बढ़ते बिजली बिलों से छुटकारा और हर घर को रोशन करने की दिशा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब गांव-गांव तक पहुंच रही है। इसी क्रम में करंडा ब्लाक परिसर में सिंघल सोलर सोल्यूशन द्वारा जागरूकता कैंप आयोजित किया गया।
पूर्वांचल प्रभारी प्रखर सिंघल ने बताया कि यह कैंप परियोजना निदेशक, यूपी नेडा के निर्देश पर लगाया गया। कैंप में लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई कैसे वे सरकारी सब्सिडी के तहत सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए वरदान है। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ लें, ताकि महंगे बिजली बिलों से स्थायी राहत मिल सके। कैंप में भारी संख्या में लोग पहुंचे और योजना का लाभ उठाने के प्रति उत्साह दिखाया।
इस मौके पर रजनीश यादव, लालजी यादव, प्रिंस दूबे, वकील यादव, अमित, बलवंत यादव, शिवानी मौर्या, यसवंत, मनीष यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
