Ghazipur News : एनएच- 31 पर मौत का तांडव: भड़के लोग एनएचआई अधिकारियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर पोखरें में किया जल प्रवाह

 


गाजीपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के वाराणसी गाजीपुर रसूलपुर बेलवा मार्ग पर लगातार चौथे दिन संबंधित अधिकारियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस शव यात्रा में क्षेत्र के सभी बड़े बुजुर्ग नौजवानो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और अधिकारियों की शव यात्रा को नसीरपुर ओवर ब्रिज के पास से उठाकर जमकर नारेबाजी करते हुए "श्री राम नाम सत्य है "राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मुर्दाबाद"लापरवाह अफसर होश मे आओ दुर्घटना को रोककर जनता को बचाओ " का नारा लगाते हुए रसूलपुर बेलवा, इनरवा होते हुए विराइच हुसानचक के पोखर में जल प्रवाह कर दिया गया l

 इस मौके पर पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी दिनेश सिंह यादव ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता है उनके विरोध में आज हम लोगों ने संबंधित अधिकारियों का प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है जब तक इस राजमार्ग पर तुरंत स्पीड ब्रेकर, ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का निर्माण तथा सड़क सुरक्षा हेतु चिन्ह लाइट, रेलिंग और डिवाइडर की व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक हम सब की लड़ाई इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ रुकने वाली नहीं हैl यहां हो रही दुर्घटनाओं के लिए यहां के जिम्मेदार अधिकारी हैं, क्योंकि सड़क सुरक्षा हमारा हक है, और हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पिछे हटने का काम नहीं करेंगे l हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि दुर्घटनाओं के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक व घायल परिजनों को आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिया जाए.

मौके पर, मिथिलेश कुमार, गुल्लु यादव, बिट्टू गुप्ता, अज़ीज़ सिद्की, शाहिल, मुहम्मद इरफ़ान, जावेद अंसारी,रंजीत गुप्ता, सिद्धकी,बृजन्दन यादव, सुरेश यादव, रंजीत यादव, टेल्हू, मनीष, अशोक, रामशीष,बब्लू, रवि, विकास, मनीष, विजय, शुभम, प्रमोद, सूरज, छोटू, अनूप, विनोद, दुर्गेश, सोनू, मनोज, राजू, सत्यव्रत, सुरेश मास्टर, निरहु, मनीष यादव, पिंटू आदि लोग मौजूद रहे l

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये