Ghazipur News : ग्राम विकास को मिलेगी रफ्तार: करंडा ब्लाक सभागार में BDO ने प्रधानों संग की अहम बैठक


गाज़ीपुर : विकासखंड करंडा के सभागार में सोमवार को खंड विकास अधिकारी (BDO) शुवेदिता सिंह की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान BDO ने सभी ग्राम प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, महिला सशक्तिकरण तथा पेयजल और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं को किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शुवेदिता सिंह ने ग्राम प्रधानों को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि कहीं भी योजनाओं में गड़बड़ी या लाभार्थियों के चयन में पक्षपात की शिकायत मिली तो संबंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने में प्रधानों की भूमिका सबसे अहम है और विकास कार्यों में पारदर्शिता लाना समय की मांग है।

बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए और विकास कार्यों में आ रही दिक़्क़तों को साझा किया। कई प्रधानों ने समय पर धनराशि जारी करने और विभागीय सहयोग बढ़ाने की मांग रखी।

 बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत ही विकास की असली इकाई है, अगर यहाँ से सही पहल होगी तो पूरा क्षेत्र प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

इस मौके पर राजेश सिंह गुड्डू, अंकेश कुमार सिंह, मोती यादव, पंचदेव सिंह, विनोद कुमार राय, प्रेम प्रकाश, गोविंद यादव, सर्वचंद उर्फ पप्पू, दीपेंद्र यादव, मनीष यादव, अरूण यादव, शोभनाथ बिंद, तुलसी बिंद, शशांक यादव, कुंदन‌, करूणानिधि यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, वृजराज राम, बालकरन‌ बिंद आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये