भांवरकोल : क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी पहुच गया है।गावो में बाढ़ के पानी की वजह से विद्युत आपूर्ति बंद करना पड़ रहा है। रविवार की रात में बारिश व बाढ़ की पानी की शेरपुर कला में हाईटेंशन पोल व तार पर पेड़ टूटकर गिर गया।
जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी। अगले दिन सुबह समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू के नेतृत्व में युवाओं ने कमर भर बाढ़ के पानी में अंदर जाकर घण्टो मेहनत के बाद पेड़ को काटा गया । हाईटेंशन विद्युत पोल व तार को सही करके विद्युत आपूर्ति बहाल हुआ।
ग्रामीणों ने प्रशंसा व सराहना करते हुए कहा कि जागरूक युवाओं के सामुहिक प्रयास से ये सम्भव हो पाया। इस मौके पर सोनू राय, कल्लू राय, मुलायम यादव,नारद यादव, आदरु गुप्ता ,पारस गुप्ता, युलियश ,छोटू ,मिंटू , बबली राय, धनजी सहित अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।

