गाजीपुर : गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए अब खतरे के निशान को पार कर गया है। इससे गंगा के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी फैलना शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को मोहम्मदाबाद तहसीलदार और थाना प्रभारी मोहम्मदाबाद की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों—बच्छलपुरा, सेमरा, बसाऊ का पूरा और शेरपुर—का दौरा किया।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गंगा के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की स्थिति का जायज़ा लिया। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से संवाद करते हुए राहत और बचाव कार्य तेज़ करने का आश्वासन दिया गया।
प्रशासन ने बताया कि शासन स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर राहत शिविर एवं नावों की व्यवस्था की जाएगी।
