Ghazipur News : रेलवे का बुलडोज़र बनाम गरीबों की झोपड़ी, सैदपुर में फूटा ग़रीबों का ग़ुस्सा

 


सैदपुर : रेलवे की ज़मीन पर बसे गरीबों को उखाड़ फेंकने की तैयारी ने बवाल खड़ा कर दिया है। रेलवे ने 1 सितंबर तक झोपड़ियाँ खाली करने का फरमान सुनाया है। वार्ड नंबर-4 के रेलवे क्रॉसिंग के पास दशकों से बसे दर्जनों परिवार अब बेघर होने के कगार पर हैं।

 रेलवे ने एलान किया है कि 2 सितंबर को मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जाएगा। नोटिस मिलते ही मंगलवार को बस्ती में उबाल आ गया। ग़ुस्साए लोगों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार को मांग पत्र थमाया।

प्रदर्शनकारियों का सीधा कहना है कि हम दशकों से यहां रह रहे हैं, हमारे पास और कहीं ठिकाना नहीं। बरसात के मौसम में झोपड़ी तोड़ना अमानवीय है। पहले हमें रहने की ज़मीन दो, फिर जमीन खाली करवाओ। लोगों की चेतावनी साफ है अगर नोटिस वापस न हुआ तो आंदोलन तेज़ होगा। अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन ग़रीबों के सिर से छत छीन लेगा या उन्हें कहीं बसाकर फिर कार्रवाई करेगा।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये